ICC Test Ranking : नं.2 पोजिशन पर पहुंचे अंग्रेज कप्तान जो रूट, भारतीय कप्तान विराट कोहली…

By: RajeshM Wed, 18 Aug 2021 8:52:39

ICC Test Ranking : नं.2 पोजिशन पर पहुंचे अंग्रेज कप्तान जो रूट, भारतीय कप्तान विराट कोहली…

आईसीसी ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद रैंकिंग की घोषणा की है। इंग्लैंड की टीम भले ही यह मैच 151 रन से हार गई, लेकिन उसके कप्तान जो रूट को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। सीरीज के पहले दोनों टेस्ट में शतक जमाने के बाद रूट दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज बन गए हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट में नाबाद 180 रन की पारी खेलने वाले रूट अब पहले स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बेहद करीब पहुंच गए हैं। सीरीज से पहले रूट पांचवें पायदान पर थे। अब रूट के 893, जबकि विलियमसन के 901 रेटिंग अंक हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ हैं। नंबर 4 पर भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने हैं। भारत के कप्तान विराट कोहली का फॉर्म हाल के समय में खराब रहा है लेकिन वे 5वें नंबर पर बरकरार हैं।


लोकेश राहुल ने लगाई लंबी छलांग

अन्य भारतीय बल्लेबाजों में शतकधारी ओपनर लोकेश राहुल की रैंकिंग में उछाल आय़ा है, जबकि रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गए हैं। 129 रन की पारी खेलने वाले राहुल की रैंकिंग में 19 स्थान का सुधार हुआ है और वे 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पहली पारी में 83 रन बनाने वाले दूसरे ओपनर रोहित शर्मा छठीं रैंक पर कायम हैं, लेकिन उनकी रेटिंग (773) करियर बेस्ट हो गई है। वे कोहली से सिर्फ 3 पॉइंट पीछे हैं। विकेटकीपर व बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत सातवें स्थान पर बरकरार हैं।


करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे मोहम्मद सिराज

गेंदबाजी रैंकिंग पर नजर डालें तो इंग्लैंड के दिग्गज दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक स्थान ऊपर चढ़े हैं। उन्हें पहली पारी में 5 विकेट लेने का फायदा हुआ और वे छठी रैंक पर पहुंच गए हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह एक स्थान लुढ़ककर 10वें स्थान पर आ गए हैं। लॉर्ड्स में 8 विकेट चटकाने वाले दाएं हाथ के युवा भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज को जबरदस्त फायदा हुआ है। सिराज करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 18 स्थान की छलांग लगाई है। ईशांत शर्मा 16वें और मोहम्मद शमी 19वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : खेत गई महिला को गांव के चार युवकों ने अगवा कर किया गैंगरेप, मिली अर्द्घनग्न हालत में

# तालिबान के वो 10 नियम, जो महिलाओं की ज़िंदगी बनाते हैं नर्क

# पंजाब : संतुलन खोकर नहर में गिरी फौजियों की कार, एक की मौत जबकि दूसरा पानी में बहा

# कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की हुई सगाई! सोशल मीडिया पर चल रहा है फैंस की बधाइयों का दौर

# भारत और युगांडा में मिली नकली Covishield वैक्सीन, 5 और 2ml की शीशी से लगाई गईं 10 डोज; WHO ने जारी की चेतावनी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com